अशांत बने नेपाल के वीरगंज में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 5 बिंदुओं पर बनी सहमति
वीरगंज,06 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चपारण जिला अन्तर्गत रक्सौल सीमा से सटे नेपाल के वीरगंज में अलग–अलग समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव के कारण अशांत वातावरण में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 5 बिंदुओं पर सहमति हुई है।
जिला प्रशासन कार्यालय, पर्सा में मंगलवार को सुरक्षा निकायों के प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के अगुवाओं की सहभागिता रही। बैठक में सामाजिक सद्भाव कायम रखने सहित 5 बिंदुओं पर सहमति की गई। उक्त सहमति पत्र पर हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ-साथ जिले में सक्रिय राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
पांच बिंदुओं पर सहमति होने के बाद वीरगंज में सोमवार से लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से हटा लिया गया। बीते रविवार से अशांत बने वीरगंज में कर्फ्यू हटने के साथ ही जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। बाजार खुल गए हैं और सड़कों पर आवागमन भी सुचारु हो गया है।
मंगलवार को जिला प्रशासन कार्यालय में हुई सर्वदलीय बैठक में 5 बिंदुओं की सहमति के अनुसार, किसी अन्य देश या नेपाल के अन्य जिलों में घटित धार्मिक या सामाजिक घटनाओं व दुर्घटनाओं को लेकर वीरगंज में प्रदर्शन या आंदोलन नहीं किया जाएगा। यदि किसी कारणवश आंदोलन करना आवश्यक हो, तो संबंधित पक्ष को पहले जिला प्रशासन कार्यालय से अनुमति लेकर प्रमुख जिला अधिकारी के समक्ष ज्ञापन पत्र प्रस्तुत करना होगा, उसके बाद ही आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार, भविष्य में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए हिंदू और मुस्लिम समुदाय के अगुवाओं सहित एक सद्भाव समिति का गठन भी किया गया है। इस समिति में हिंदू समुदाय की ओर से रंजीत साह और रंजन सिंह, मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहम्मद महबूब अली (शेरू) और मौलाना असगर मदनी, राजनीतिक दलों से एक-एक प्रतिनिधि, नेपाल पत्रकार महासंघ पर्सा शाखा के अध्यक्ष तथा नागरिक समाज के एक प्रतिनिधि शामिल हैं।
उक्त सद्भाव समिति भविष्य में धार्मिक और सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित कानूनी निकायों को सिफारिश करने पर भी सहमत हुई है।इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में संचारकर्मियों से यह अनुरोध किया गया है कि समाचार प्रसारण से पहले धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए उकसाने वाले समूहों या आंदोलनकारियों को कानूनी दायरे में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय रहेगा। सभी पक्ष अपने-अपने समूहों की ओर से हुई कमियों का आत्ममंथन करते हुए अपने-अपने समुदाय के लोगों से अनुशासन, आत्मसंयम और सद्भाव बनाए रखने की अपील करेंगे। साथ ही मौजूदा स्थिति को सहज बनाने के लिए सभी पक्ष अपने-अपने स्तर से सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे तथा आगे कोई विरोध कार्यक्रम नहीं करेंगे यह बिंदु भी 5 बिंदुओं की सहमति में शामिल है यह जानकारी पर्सा के प्रमुख जिला अधिकारी भोला दाहाल ने दी। सर्वदलीय बैठक में 5 बिंदुओं पर सहमति के बाद वीरगंज में सोमवार से लगाया गया कर्फ्यू आदेश मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से हटाए जाने की जानकारी भी प्रमुख जिला अधिकारी दाहाल ने दी।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार धनुषा में एक मस्जिद में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर वीरगंज में रविवार से दो अलग–अलग समुदायों द्वारा किए गए प्रदर्शनों के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसके बाद सोमवार दोपहर 1 बजे से वीरगंज में निषेधाज्ञा और फिर कर्फ्यू लगाया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

