इजराइल-ईरान संघर्ष के चलते दो अमेरिकी एयरलाइनों ने मध्य पूर्व के लिए यात्री उड़ानों को किया स्थगित

WhatsApp Channel Join Now

वॉशिंगटन, 20 जून (हि.स.)। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य संघर्ष को देखते हुए दो प्रमुख अमेरिकी एयरलाइन्स यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस ने मध्य पूर्व के लिए अपनी यात्री उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, क्षेत्र में संघर्ष को देखते हुए न्यूअर्क और दुबई के बीच की हमारी दैनिक उड़ानें फिलहाल स्थगित की जा रही हैं। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह हालात पर करीबी नजर रखेगी और यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

वहीं, अमेरिकन एयरलाइंस ने भी कतर की राजधानी दोहा और फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच अपनी उड़ान तालिका में बदलाव किया है। एयरलाइन ने बताया कि गुरुवार को दोहा से फिलाडेल्फिया के लिए एक उड़ान समय से पहले रवाना की गई, जबकि बाकी सेवाएं 22 जून तक अस्थायी रूप से समायोजित की जा रही हैं।

अमेरिकन एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि हम सुरक्षा और यात्रियों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थिति पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर अपनी सेवाओं में आगे भी बदलाव करेंगे।

मध्य पूर्व में जारी इजराइल-ईरान संघर्ष ने केवल स्थानीय नहीं, बल्कि वैश्विक विमान सेवाओं पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। दोनों अमेरिकी एयरलाइनों का यह कदम संकेत देता है कि उड़ानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे उत्पन्न हो चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story