लेबनान के पास फंसी नौका से 16 इजराइली नागरिकों को बचाया गया, नौसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

WhatsApp Channel Join Now


तेल अवीव/यरूसलम, 19 जून (हि.स.)। इजराइल के परिवहन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि लेबनान के सैदोन बंदरगाह से करीब 25 मील पश्चिम में फंसी एक नौका से 16 इजराइली नागरिकों को गुरुवार को सुरक्षित बचा लिया गया है। ये सभी लोग हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण विदेश में फंसे हुए थे और समुद्री मार्ग से अपने वतन लौटने की कोशिश कर रहे थे।

मंत्रालय के अनुसार, यह नौका साइप्रस से रवाना हुई थी, जिस पर 16 इजराइली यात्रियों के अलावा दो साइप्रस के चालक दल सदस्य भी सवार थे। नौका के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण वह समुद्र में फंस गई।

इजराइल की रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर ने इजराइली नौसेना के सहयोग से बचाव अभियान चलाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला।

उल्लेखनीय है कि इजराइली हवाई क्षेत्र के बंद होने से कई नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं, और अब कुछ लोग नौका के माध्यम से देश लौटने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना उन जोखिमों को भी उजागर करती है जो नागरिक वैकल्पिक रास्तों से घर लौटने में उठा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story