मोहम्मद बिन जायद बने यूएई के नए राष्ट्रपति
Sat, 14 May 2022

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 61 वर्षीय मोहम्मद बिन जायद, शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के बाद देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे, जिनका शुक्रवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
शेख मोहम्मद संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भी हैं। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की संघीय सर्वोच्च परिषद द्वारा चुना गया है।
वह फिर से चुनाव के लिए पात्र होने से पहले पांच साल के कार्यकाल के लिए पद संभालेंगे।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।