ट्यूनीशिया में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया निवेश शिखर सम्मेलन

ट्यूनीशिया में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया निवेश शिखर सम्मेलनट्यूनिस, 24 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करने के लिए ट्यूनीशिया इन्वेस्टमेंट फोरम (टीआईएफ) का 20वां एडिशन राजधानी ट्यूनिस में शुरू हुआ।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निवेश शिखर सम्मेलन गुरुवार को शुरू हुआ।

दो दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन ट्यूनीशिया, सुधार और प्रतिस्पर्धी मूल्य विषय के तहत आयोजित किया गया। इसके आयोजन विदेशी निवेश संवर्धन एजेंसी (एफआईपीए-ट्यूनीशिया)द्वारा अर्थव्यवस्था और योजना मंत्रालय के तत्वावधान में और विश्व बैंक की साझेदारी में किया गया।

टीआईएफ का उद्देश्य देश में व्यापार को व्यापक स्तर पर ले जाना है। ट्यूनीशिया को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार करना है।

इस शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, स्थानीय बैंकों, वित्त और व्यापार के क्षेत्र के विशेषज्ञों, निवेशकों और निजी क्षेत्र और मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

--आईएएनएस

पीके/एसकेके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story