कैमरुन में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत

कैमरुन में पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआतयगूंडे, 14 मई (आईएएनएस)। कैमरुन में एक बड़ी संख्या में बच्चे पोलियो से ग्रस्त हैं। ऐसे में पांच साल से कम उम्र के 5 मिलियन से अधिक बच्चों का लक्ष्य बनाकर वहां पर एक राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है।

जन स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस पोलियों अभियान का पहला चरण 16 मई तक और दूसरा चरण 10 से 13 जून तक, देश के 197 जिलों में चलेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेंटर रीजन के गवर्नर पॉल नसेरी बिया ने राजधानी याउंड में आधिकारिक तौर पर अभ्यास शुरू कर दिया है।

बिया ने संवाददाताओं से कहा, यह अभ्यास हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। सभी माता-पिता को अपने बच्चों का टीकाकरण करने की आवश्यकता है।

पूरे अभियान के दौरान, टीकाकरण अधिकारी घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण अभियान चलाएंगे।

--आईएएसएस

पीटी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story