उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले में 3 पाक सैनिक, 3 बच्चे मारे गए

उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले में 3 पाक सैनिक, 3 बच्चे मारे गए उत्तरी वजीरिस्तान में आत्मघाती हमले में 3 पाक सैनिक, 3 बच्चे मारे गएइस्लामाबाद, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह इलाके में एक आत्मघाती हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिक और तीन बच्चे मारे गए। सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को यह जानकारी दी।

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर के अनुसार, आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से सीमा पार की और पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलियां चलाई।

आईएसपीआर ने कहा, हमें उम्मीद है कि अफगान सरकार भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने देगी।

पिछले महीने दक्षिण वजीरिस्तान के सरोघा इलाके में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में दो जवान मारे गए थे।

23 अप्रैल को उत्तरी वजीरिस्तान के देवागर इलाके में सीमा पार से हुए हमले का जवाब देते हुए तीन जवान मारे गए थे।

पाकिस्तान ने इस तरह के हमले शुरू करने के लिए अफगानिस्तान के क्षेत्र के इस्तेमाल की निंदा की है।

हाल के दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों पर सीमा पार से हमले बढ़े हैं।

--आईएएनएस

पीजेएस/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story