अमेरिकी सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में 10 की मौत

अमेरिकी सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में 10 की मौतन्यूयॉर्क, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत के एक सुपरमार्केट में एक बंदूकधारी ने कम से कम दस लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अश्वेत लोगों के वर्चस्व वाले इलाके में स्थित सुपरमार्केट में घुसने के बाद बंदूकधारी ने गोली चला दी।

सुपरमार्केट वहां के बफेलो मार्केट में स्थित था। वहां के पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, शूटर को हिरासत में ले लिया गया है।

व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बफेलो में गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार नरसंहार के दो गवाहों का हवाला देते हुए, बंदूकधारी काला हेलमेट पहने हुए एक श्वेत व्यक्ति है।

एक स्थानीय प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बंदूकधारी ने कोई घोषणापत्र ऑनलाइन पोस्ट किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ता यह पता लगाने के लिए भी काम कर रहे हैं कि क्या शूटिंग नस्लीय रूप से प्रेरित थी।

बफेलो में पैदा हुई न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि वह हालात का जायजा लेने वहां जा रहीं हैं।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story