ना सिंघम ना चुलबुल पांडेय...

वाराणसी के सुपर कॉप हैं इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय

लाइमलाइट और प्रचार प्रसार से दूर रहते हैं अंजनी

वाराणसी के सर्विलांस सेल में तैनात हैं इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय

टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अपराधियों के लिए काल बने हुए हैं

अबतक दर्जनों हाई प्रोफाइल और ब्लाइंड केस के खुलासे में अहम भूमिका निभा चुके हैं अंजनी

साइबर क्राइम फील्ड में जबरदस्त पकड़ रखते हैं अंजनी

परदे के पीछे रहकर फ्रंट की टीमों को निर्देशित करते हैं अंजनी पांडेय

मलदहिया में 2 करोड़ की ठगी कांड हो, या फिर नरिया पर मां-बेटी की हत्या का ब्लाइंड मर्डर केस

चाहे पेपर लीक का मामला ही क्यों न हो, हर मामले में अंजनी पांडेय ने बाजी जीती है।

वाराणसी से पहले अंजनी संभाल चुके हैं प्रदेश के सबसे वीआईपी थाना हजरतगंज की कमान

अपने कार्यों से ना सिर्फ डिपार्टमेंट का मान बढ़ाया, बल्कि जनता के बीच खाकी की छवि को भी गौरवान्वित किया