वाराणसी के सुपर कॉप हैं इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय
वाराणसी के सर्विलांस सेल में तैनात हैं इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय
अबतक दर्जनों हाई प्रोफाइल और ब्लाइंड केस के खुलासे में अहम भूमिका निभा चुके हैं अंजनी
परदे के पीछे रहकर फ्रंट की टीमों को निर्देशित करते हैं अंजनी पांडेय
चाहे पेपर लीक का मामला ही क्यों न हो, हर मामले में अंजनी पांडेय ने बाजी जीती है।
अपने कार्यों से ना सिर्फ डिपार्टमेंट का मान बढ़ाया, बल्कि जनता के बीच खाकी की छवि को भी गौरवान्वित किया