तमिल एंथोलॉजी विक्टिम का ट्रेलर जारी

WhatsApp Channel Join Now
तमिल एंथोलॉजी विक्टिम का ट्रेलर जारी चेन्नई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा के चार बेहतरीन निर्देशकों- राजेश एम, पा रंजीत, चिंबु देवन और वेंकट प्रभु की चार कहानियों वाली बहुप्रतीक्षित तमिल संकलन विक्टिम का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया।

5 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर प्रसारित होने वाली एंथोलॉजी उन पीड़ितों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपराध करने पर शारीरिक या भावनात्मक रूप से घायल हो जाते हैं।

ट्रेलर एंथोलॉजी में एक द्रुतशीतन झलक देता है और सवाल उठाता है कि क्या पीड़ित खुद को अपराध से बचाने में कामयाब होंगे।

प्रत्येक कहानी अपने निर्देशक की अनूठी कहानी कहने की शैली को दशार्ती है। मिराज का निर्देशन राजेश एम ने किया है जबकि पा रंजीत द्वारा निर्देशित कहानी को धम्मम कहा गया है। चिंबू देवन की कहानी का नाम है कोट्टई पक्कू वथालुम.. मोत्तई माडी सीथारुम और कन्फेशन का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है।

ब्लैक टिकट प्रोडक्शंस और एक्सेस फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित, श्रृंखला में अमला पॉल, प्रिया भवानी शंकर, गुरु सोमसुंदरम, लिजी एंटोन, प्रसन्ना, नटराज सुब्रमण्यम, थंबी रमैया, कलाइरासन हरिकृष्णन और नासिर एम जैसे कलाकार शामिल हैं।

--आईएएनएस

पीजेएस/एएनएम

Share this story