'आवारापन 2' सेट से लीक हुई इमरान–दिशा की तस्वीर

WhatsApp Channel Join Now
'आवारापन 2' सेट से लीक हुई इमरान–दिशा की तस्वीर


'आवारापन 2' सेट से लीक हुई इमरान–दिशा की तस्वीर


बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आवारापन 2' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। अब इसी बीच शूटिंग सेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस की बेसब्री और बढ़ा दी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का एक कथित फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई है। वायरल फोटो में इमरान हाशमी ब्लैक टी-शर्ट और लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं, जबकि दिशा पाटनी सादे एथनिक सूट में दिखाई दे रही हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है और मेकर्स इसे अप्रैल 2026 में रिलीज करने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि 2007 में रिलीज हुई 'आवारापन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हो, लेकिन समय के साथ यह एक कल्ट फिल्म बन गई। करीब 19 साल बाद इसके सीक्वल में इमरान हाशमी एक बार फिर शिवम के किरदार में नजर आएंगे। इस बार फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं, जबकि मूल फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी थे। 24 मार्च को इमरान हाशमी ने एक टीज़र के जरिए 'आवारापन 2' की आधिकारिक पुष्टि की थी। अब इमरान और दिशा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story