अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान


2022 की सबसे सुपरहिट फिल्मों में शुमार ‘दृश्यम 2’ के निर्देशक अभिषेक पाठक के घर से खुशखबरी आई है। अभिषेक और उनकी पत्नी, अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

अभिषेक और शिवालिका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हमारी प्रेम कहानी को एक मधुर अध्याय मिल गया है, एक नन्हा सा आशीर्वाद जल्द ही हमारे जीवन में शामिल होने वाला है। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। गौरतलब है कि अभिषेक पाठक ने साल 2023 में गोवा में शिवालिका ओबेरॉय से शादी की थी और शादी के दो साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है।

अभिषेक पाठक, पैनोरमा स्टूडियोज के संस्थापक कुमार मंगत पाठक के बेटे हैं। उन्होंने पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें मराठी सिनेमा की फिल्में भी शामिल हैं। हाल ही में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'फुलवंती' और 'घरत गणपति' उनके प्रोडक्शन का हिस्सा रही हैं। वहीं, शिवालिका ओबेरॉय भी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'ये साली आशिकी', 'खुदा हाफिज 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। खास बात यह है कि फिल्म 'खुदा हाफिज' के निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक ने ही निभाई थी, और इसी फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदल दिया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story