वार्षिकी : पंचायत 4 से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक ओटीटी पर छाईं रहीं सीरीज
भारतीय ओटीटी स्पेस के लिए 2025 एक ऐतिहासिक और यादगार साल बनकर उभरा। इस साल न सिर्फ़ पॉपुलर फ्रेंचाइज़ीज़ की दमदार वापसी हुई, बल्कि नए, बोल्ड और रिस्क लेने वाले शोज़ ने भी डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया। टीवीएफ की पंचायत सीज़न 4 की बहुप्रतीक्षित वापसी से लेकर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड और खौफ जैसी बातचीत छेड़ने वाली सीरीज़ तक पूरे साल ओटीटी कंटेंट इंटरनेट डिस्कशन का केंद्र बना रहा।
2025 की सबसे बड़ी खासियत रही कंटेंट की विविधता
जहां पंचायत और द फैमिली मैन जैसे शो सादगी, ह्यूमर और इमोशन के साथ दिल जीतते रहे, वहीं ब्लैक वारंट और द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जैसे नए टाइटल्स ने सिस्टम, ग्लैमर और समाज के अनकहे पहलुओं को सामने रखा। क्राइम, पॉलिटिक्स, हॉरर, कॉमेडी और थ्रिलर जॉनर में इस साल कुछ ऐसा आया जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा।
आइए नज़र डालते हैं उन भारतीय ओटीटी सीरीज़ पर, जिन्होंने 2025 में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं
टीवीएफ की पंचायत सीज़न 4
फुलेरा एक बार फिर भारतीय ओटीटी का दिल बन गया। पंचायत सीज़न 4 ने अपने सादे ह्यूमर, ज़मीन से जुड़ी कहानी और भावनात्मक गहराई के साथ दर्शकों को फिर अपना बना लिया। सोशल मीडिया मीम्स, फैन थ्योरीज़ और चर्चाओं में इस शो का दबदबा साफ़ नज़र आया, यह साबित करते हुए कि सादगी ही इसकी सबसे बड़ी ताक़त है।
पाताल लोक सीज़न 2
पहले सीज़न की गहराई को और आगे बढ़ाते हुए पाताल लोक सीज़न 2 और भी ज़्यादा डार्क, पावरफुल और प्रासंगिक बनकर लौटा। इसके राजनीतिक संकेतों, सामाजिक कमेंट्री और दमदार अभिनय ने इसे साल के सबसे ज़्यादा डिस्कस किए जाने वाले शोज़ में शामिल कर दिया।
द फैमिली मैन सीज़न 3
2025 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की गई वापसी। द फैमिली मैन सीज़न 3 ने एक्शन, सटायर और इमोशन का ऐसा संतुलन पेश किया कि इसकी रिलीज़ किसी इवेंट से कम नहीं रही। हर एपिसोड के साथ सोशल मीडिया पर चर्चाओं की बाढ़ आ गई।
द रॉयल्स
ग्लैमर, हाई-ड्रामा और शाही दुनिया की चमक-दमक से सजी द रॉयल्स ने बहुत कम समय में अपना दर्शक वर्ग बना लिया। बड़े पैमाने की प्रोडक्शन वैल्यू और बिंज-वॉचिंग टोन ने इसे एस्केपिस्ट एंटरटेनमेंट चाहने वालों की पसंद बना दिया।
ब्लैक वारंट
रॉ, ग्रिटी और बेबाक। ब्लैक वारंट ने अपनी सख़्त कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर धीरे-धीरे ज़बरदस्त चर्चा हासिल की। यह उन शोज़ में शामिल रहा जिसने बिना ज़्यादा शोर के, कंटेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई।
खौफ
हॉरर-थ्रिलर जॉनर में खौफ एक अलग अनुभव बनकर उभरा।
इसकी डरावनी, बेचैन करने वाली कहानी और सस्पेंस-भरी ट्रीटमेंट ने इसे जॉनर लवर्स और सोशल मीडिया चर्चाओं का हिस्सा बना दिया।
स्पेशल ऑप्स – सीज़न 2
हाई-स्टेक्स जासूसी ड्रामा को और बड़े कैनवस पर ले जाते हुए स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 ने सस्पेंस, स्केल और परफॉर्मेंस के दम पर फ्रेंचाइज़ी के फैंस को पूरी तरह जोड़े रखा।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
बेबाक, ग्लैमरस और मीम-फ्रेंडली। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2025 की सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली सीरीज़ में से एक बनी। ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे की झलक, पॉप-कल्चर मोमेंट्स और गिल्टी-प्लेज़र टोन ने इसे इंटरनेट फेवरेट बना दिया।
2025 भारतीय ओटीटी के लिए क्यों रहा खास?
2025 ने यह साबित कर दिया कि भारतीय ओटीटी अब किसी एक फॉर्मूले तक सीमित नहीं है। चाहे पंचायत की भावनात्मक सादगी हो, पाताल लोक की सामाजिक गहराई हो या द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जैसी बेबाक बातचीत, इस साल की सीरीज़ ने यह दिखाया कि भारतीय स्टोरीटेलिंग न सिर्फ़ मनोरंजन कर सकती है, बल्कि सवाल भी उठा सकती है और दिल से जुड़ भी सकती है। 2025 वह साल रहा जब भारतीय ओटीटी ने सिर्फ़ ट्रेंड नहीं बनाए, बल्कि नई दिशा तय की।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

