हॉलीवुड अभिनेता एक्स-मेन फेम एडन कैंटो का 42 की उम्र में निधन

हॉलीवुड अभिनेता एक्स-मेन फेम एडन कैंटो का 42 की उम्र में निधन
WhatsApp Channel Join Now
हॉलीवुड अभिनेता एक्स-मेन फेम एडन कैंटो का 42 की उम्र में निधन


हॉलीवुड अभिनेता एडन कैंटो का निधन हो गया है। एडन कैंटो की मौत से हॉलीवुड में शोक छा गया है। एडन ने 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट के अनुसार एडन कैंटो की मृत्यु अपेंडिक्स कैंसर से हुई। एडन कैंटो की मौत से उनका परिवार और प्रशंसक सदमे में हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एडन कैंटो के परिवार में उनकी पत्नी स्टेफनी एन कैंटो और दो बच्चे रोमन एल्डर और ईव जोसेफिन हैं।

एडन ने ड्रामा सीरीज़ ‘द क्लीनिंग लेडी’ में अभिनय किया। इस अमेरिकी सीरीज में एडन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वह इस सीरीज में अरमान मोरालेस के रूप में दिखाई दिए। एडन सीरीज के दो सीज़न में भी दिखाई दिए। लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह इस सीरीज के तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन सके। ऐडन को ड्रामा सीरीज़ ‘द क्लीनिंग लेडी’ से लोकप्रियता मिली।

1981 में मैक्सिको में जन्मे और टेक्सास में पले-बढ़े एडन ने 16 साल की उम्र में मैक्सिको सिटी में एक गायक और गिटारवादक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने विज्ञापनों और टीवी शो में भी काम किया। 2013 में एडन को फॉक्स ड्रामा सीरीज ‘द फॉलोइंग’ में काम करने का मौका मिला। एडन कैंटो ने डिजाइनेटेड सर्वाइवर, मिक्सोलॉजी और ब्लड एंड ऑयल सीरीज में काम किया।

उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज़ नार्कोस में भी अहम भूमिका निभाई। एडन कैंटो ने डेजिग्नेटेड सर्वाइवर, मिक्सोलॉजी और ब्लड एंड ऑयल जैसी सीरीज में भी अभिनय किया, जिनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की गई। एडन कैंटो ने 2014 में एक लघु फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। 2020 में उन्होंने थियो रॉसी की एक फिल्म का निर्देशन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story