''वीकेंड का वार'' में मुनव्वर और आयशा पर बरसेंगे सलमान खान
''बिग बॉस 17'' के घर में आयशा खान की एंट्री के बाद मुनव्वर फारूकी की जिंदगी में तूफान आ गया। हमेशा सभी से बात करने वाले मुनव्वर अब सिर्फ आयशा के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। इससे पहले आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया था कि मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन ने नजीला के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी उन्हें धोखा दिया था। मुनव्वर इन दोनों को एक साथ डेट कर रहे थे। आयशा के आरोप सुनने के बाद मेकर्स ने उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सीधे बिग बॉस के घर में भेज दिया। इस घर में जाने से पहले आयशा ने कहा था कि वह बिग बॉस के घर में जाकर मुनव्वर की पोल खोलने वाली हैं। लेकिन, अब असल में कुछ और ही हो रहा है।
जैसे ही आयशा ने मुनव्वर पर आरोप लगाया तो उन्होंने तुरंत सारे आरोप स्वीकार कर लिए। इतना ही नहीं मुनव्वर ने आयशा के सामने नजीला और अपने रिश्ते के बारे में भी बड़ा खुलासा किया। मुनव्वर ने कहा कि दरअसल वह और नज़ीला अलग हो गए हैं। लेकिन, वह नेशनल टीवी पर यह नहीं बताना चाहते थे कि उनका रिश्ता टूट गया है। इतना ही नहीं मुनव्वर ने तुरंत आयशा से माफी भी मांगी। मुनव्वर के माफी मांगने के बाद आयशा अपना सारा गुस्सा भूल जाती हैं और दोनों बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगते हैं। यही वजह है कि हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस के ''वीकेंड का वार'' में सलमान खान आयशा की मंशा पर सवाल उठाते नजर आएंगे।
इस बार सलमान खान मुनव्वर और आयशा पर खूब बरसने वाले हैं। सलमान नए प्रोमो में कहते हैं, ''आयशा, इस शो में आने का आपका मकसद क्या है? आप नेशनल टीवी पर सबके सामने मुनव्वर से माफ़ी मांगना चाहती थी ? बहस तो हर किसी में होती रहती है। लेकिन, नेशनल टीवी पर ऐसे झगड़े नहीं होते। इसी के साथ मुनव्वर फारुकी को सुनाते हुए सलमान कहते हैं, की वैसे तो आप स्टैंडअप कॉमेडी में बहुत कह देते हैं यहां आपसे बोला नहीं जा रहा। आपका रिश्ता जिस तरह दिखता है उसमें कोई नाराजगी नहीं है। ''आपने ही तो खेल चलाया है।'' सलमान खान की स्पीच सुनकर खूब रोएंगी आयशा! इस बार मुनव्वर उन्हें चुप कराने की कोशिश करेंगे। तो वह एक बार फिर मुनव्वर पर भड़कने वाली हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।