'सिनेमा लवर्स डे' पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा पीवीआर व आईनॉक्स

'सिनेमा लवर्स डे' पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा पीवीआर व आईनॉक्स
WhatsApp Channel Join Now


'सिनेमा लवर्स डे' पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा पीवीआर व आईनॉक्स


सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है। अक्सर पीवीआर आईनॉक्स जैसे बड़े आलीशान थिएटरों में फिल्में देखना आम दर्शकों के लिए मुश्किल बात होती है। क्योंकि इन बड़े थिएटर में फिल्मों के टिकट महंगे हैं। अब फैंस के लिए पीवीआर आईनॉक्स में सस्ते में फिल्में देखने का मौका है। महज 99 रुपये में आप पीवीआर, आईनॉक्स जैसे बड़े थिएटर्स में फिल्में देख सकते हैं। पीवीआर ने 23 फरवरी 2024 को 'सिनेमा लवर्स डे' के रूप में मनाने का एलान किया है।

'इस हफ्ते तीन फिल्में 'आर्टिकल 370', 'क्रैक' और 'ऑल इंडिया रैंक' रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'फाइटर' को पीवीआर, आईनॉक्स पर सिर्फ 99 रुपये में देखा जा सकता है। शुक्रवार 23 फरवरी को 'सिनेमा लवर्स डे' के मौके पर ये फिल्में पीवीआर, आईनॉक्स पर 99 रुपये में उपलब्ध होंगी।

पीवीआर, आईनॉक्स में टिकटों की कीमतें 200 रुपये से ऊपर हैं। 'सिनेमा लवर्स डे' के मौके पर उन्हीं टिकटों की कीमतें घटकर सिर्फ 99 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा 199 रुपये में रिक्लाइनर में बैठकर फिल्म देख सकते हैं। यह ऑफर केवल 23 फरवरी तक के लिए सीमित है और यह ऑफर भारत में पीवीआर, आईनॉक्स जैसे सिनेमाघरों में लागू है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story