रश्मिका मंदाना से सगाई की अफवाहों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी

रश्मिका मंदाना से सगाई की अफवाहों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी
WhatsApp Channel Join Now


रश्मिका मंदाना से सगाई की अफवाहों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी


रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की इस समय खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा था कि ये दोनों फरवरी महीने में अपने रिश्ते का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब ये दोनों अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं। अब इस बारे में खुद विजय देवरकोंडा ने प्रतिक्रिया दी है।

विजय ने अपने और रश्मिका के रिश्ते की बातों पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में एक्टर विजय देवरकोंडा ने साफ किया है कि वह रश्मिका मंदाना को डेट या शादी नहीं करेंगे। विजय ने साक्षात्कार में कहा, “मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं। हर साल मैं अपने रिश्ते और शादी के बारे में अफवाहें सुनता हूं। हर दो साल में मीडिया मेरी शादी तय कर रहा है। वे बस मेरी शादी का इंतजार कर रहे हैं।

विजय और रश्मिका के अफेयर की चर्चा हमेशा होती रहती है लेकिन दोनों का कहना है कि वे सिर्फ दोस्त हैं। रश्मिका और विजय ने ''गीता गोविंदम'', ''डियर कॉमरेड'' जैसी रोमांटिक तेलुगु फिल्मों में साथ काम किया है। इन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

रश्मिका मंदाना के काम की बात करें तो वह हाल ही में रणबीर कपूर स्टारर ''एनिमल'' में नजर आई थीं । इसके बाद वह वियतनाम घूमने गईं। उनकी वेकेशन की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इसके बाद विजय ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। यहीं से दोनों के एक साथ वियतनाम जाने की चर्चा शुरू हुई और उसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी लेकिन विजय ने साफ किया कि ये महज अफवाह हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story