सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का वीडियो वायरल
पंजाबी गायक-सिद्धू मूसेवाला की दो साल पहले हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से उनके टूटे माता-पिता ने फिर से बच्चे के बारे में सोचा। सिद्धू की मां ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ की मदद से बच्चे को जन्म दिया। 17 मार्च, 2023 को उन्हें बेटा हुआ। उसका नाम शुभदीप रखा गया। अब सिद्धू के छोटे भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया है।
सिद्धू का छोटा भाई शुभदीप अब 6 महीने का हो गया है। अपने माता-पिता के साथ मस्ती करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शुभदीप की मां चरणकौर और पिता बलकौल सिंह उनका किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने काली शर्ट, शॉर्ट्स और सिर पर टोपी पहनी हुई है। इस वीडियो में बेबी शुभदीप बेहद क्यूट लग रहे हैं।
हर कोई सिद्धू को याद कर रहा है। साथ ही उनके परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या गैंगस्टर लॉरेंस के शूटरों ने की थी। तब सिद्धू केवल 28 साल के थे। उन्हें न्याय दिलाने के लिए फैंस परिवार के साथ सड़कों पर उतर आए थे।
---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।