विक्की कौशल ने कैटरीना की आदतों का किया खुलासा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं। दोनों को बॉलीवुड के कई इवेंट्स और पार्टियों में एक साथ देखा जाता है। एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा कि जब कैटरीना घर पर होती हैं तो मेरी मां खुश होती हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब विक्की से पूछा गया कि क्या वह खाना बना सकते हैं? तब विकी ने कहा, 'मैं सिर्फ चाय बना सकता हूं और अंडे फोड़ सकता हूं और यह भी मैंने कोरोना के दौरान सीखा। तब मैं रात-रातभर जागकर फिल्में देखता था। उस समय मेरे पास करने के लिए और कुछ नहीं था। सनी (विक्की का भाई) बहुत अच्छा खाना बनाता है। वह मुझसे सिर्फ एक साल चार महीने छोटा है। हम दोस्तों की तरह रहते हैं। मैं उसे कोई सलाह नहीं देता और वह मुझसे कोई सलाह नहीं लेता। हम बस एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव शेयर करते हैं।' वह मुझसे कहीं अधिक समझदार और शांत हैं।
जब विक्की से घर पर उनके खाने की पसंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खाने के मामले में कैटरीना मुझसे ज्यादा शाकाहारी हैं। उसे सादा खाना बहुत पसंद है। बहुत कम ही वह छोले भटूरे खाने जाती हैं, लेकिन मुझे ये पसंद है। जब कैटरीना घर पर होती हैं तो मेरी मां बेहतर महसूस करती है।' वह कहती हैं, मैं अपनी पूरी जिंदगी इन लड़कों को टिंडे, बीन्स और तुरई खिलाने की कोशिश करती रही हूं और अब मेरी एक बहू है, जो यह चीजें हर दिन खाती है. यह उनकी मेन डाइट है। उसे पैनकेक बहुत पसंद हैं।
वहीं, विक्की और कैटरीना के काम की बात करें तो विक्की छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। आने वाली फिल्म ''मेरे मेहबूब मेरे सनम'' में विक्की तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे। वह फरान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।