तारा और वीर पहाड़िया ने डांस का नया वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया

WhatsApp Channel Join Now
तारा और वीर पहाड़िया ने डांस का नया वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया


अभिनेत्री तारा सुतारिया हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। वायरल हुए कुछ वीडियो क्लिप्स में दावा किया गया था कि गायक ने मंच पर तारा को गले लगाया और किस किया, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया की प्रतिक्रिया को लेकर भी तरह-तरह की बातें होने लगीं। कई यूज़र्स ने वीर को असहज बताते हुए दोनों के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए थे।

अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने इस पूरे मामले पर विराम लगाने की कोशिश की है। ओरी ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उस पल की असल तस्वीर सामने आती दिख रही है। वीडियो में वीर पहाड़िया एपी ढिल्लों के गाने 'थोड़ी सी दारू' पर मस्ती में झूमते नजर आते हैं और इशारों में ओरी से तारा की डांस परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करने के लिए कहते हैं। इससे साफ होता है कि वह किसी तरह से असहज नहीं थे।

ओरी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जो मीडिया आपको नहीं दिखाएगा, वो मैं दिखाऊंगा, रियल-टाइम फुटेज। खास बात यह है कि इस वीडियो को तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया दोनों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इसके बाद फैंस का मानना है कि वायरल क्लिप्स को गलत तरीके से पेश किया गया था और अब असली फुटेज ने पूरी स्थिति को साफ कर दिया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story