वरुण धवन ने फैंस संग धूमधाम से मनाया बर्थडे

WhatsApp Channel Join Now
वरुण धवन ने फैंस संग धूमधाम से मनाया बर्थडे


अभिनेता वरुण धवन ने 24 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन बड़ी ही खास तरीके से मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने सबसे खास लोगों, अपने फैंस के साथ जश्न मनाया, जो उनके दिल के सबसे करीब हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों से घिरे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में वह न सिर्फ फैंस से मिलते हैं, बल्कि उनके साथ सेल्फी लेते, बातचीत करते और डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। फैंस से इस मुलाकात ने वरुण का दिन बना दिया, वहीं वरुण को सामने देखकर फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

वरुण धवन ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ जन्मदिन मनाने की खुशी जताई। उन्होंने लिखा, मैं अपना जन्मदिन उन लोगों के साथ मना रहा हूं, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, मेरे फैंस। वही लोग, जिनकी वजह से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। इस पल को खास बनाने के लिए अपनी टीम का दिल से शुक्रिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'बॉर्डर' जैसी फिल्में भी लाइन में हैं।---------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story