टीवी अभिनेता जेम्स हॉलक्रॉफ्ट का शव मैक्सिको सिटी में मिला
लोकप्रिय टीवी सीरीज 'कोमो डायस एल डिचो' में नजर आए 26 वर्षीय अभिनेता जेम्स हॉलक्रॉफ्ट का शव मैक्सिको सिटी में मिला है। जेम्स 3 सितंबर से लापता थे और अब उनका शव मिलने की पुष्टि उनकी बहन ने अपने भाई को श्रद्धांजलि देकर की है। इस खबर के सामने आने के बाद से उनके परिवार के साथ-साथ पूरी टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। एक्टर के अचानक निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
जेम्स ने एक्टिंग के साथ-साथ मैक्सिको सिटी के एक एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की थी। उनकी बहन जेन होलक्रॉफ्ट ने इंस्टाग्राम पर यह दुखद खबर शेयर करते हुए अपने भाई को याद किया और एक बेहद भावुक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई को श्रद्धांजलि दी। जेम्स होलक्रॉफ्ट की बहन अपने भाई की अचानक मौत से सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि जेम्स मेक्सिको सिटी के तिजापान में अपने घर लौटते समय अचानक गायब हो गया।
जेम्स के बहनोई ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'काश यह एक बुरा सपना होता। एक भाई, चाचा और एक अद्भुत बेटा होने के लिए धन्यवाद। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे, मेरा दिल टूट गया है।' आज भले ही पर्दा गिर गया हो, लेकिन मुझे यकीन है कि आप उस अद्भुत प्रदर्शन को देकर स्वर्ग में हैं जिसके बारे में आप हमेशा बात करते रहे हैं। हम आपको बताते हैं, जेम्स को टीवी सीरीज़ 'कोमो डाइस एल डिचो' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था, जो वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित थी।
---------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।