'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी-3' में नजर आएंगी

'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी-3' में नजर आएंगी
WhatsApp Channel Join Now
'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी-3' में नजर आएंगी


रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। फिल्म में तृप्ति ने जोया का छोटा सा किरदार निभाया, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा। अब ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। तृप्ति जल्द ही एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ ‘आशिकी-3’ में नजर आएंगी।

फिल्म ‘आशिकी-3’ को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चाएं हो रही हैं। पिछले साल खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की ‘आशिकी-3’ में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। ‘आशिकी-3’ में कार्तिक के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी, इसे लेकर फैंस उत्सुक थे। शुरुआत में कहा गया था कि फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी, लेकिन अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ ‘आशिकी-3’ में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। हालांकि, ‘आशिकी-3’ में मुख्य अभिनेत्री के नाम को लेकर फिल्म निर्माताओं या तृप्ति डिमरी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ 1990 में रिलीज हुई थी। आशिकी का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। 2013 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘आशिकी-2’ रिलीज हुआ था। इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी खूब मशहूर हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त ‘आशिकी-3’ जल्द ही पर्दे पर आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story