पहली बार अपने माता-पिता के साथ नजर आईं तृप्ति डिमरी
फिल्म एनिमल के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हर जगह 'भाभी 2' और नेशनल क्रश के नाम से मशहूर हो गईं है। तृप्ति ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' में भी बोल्ड सीन दिए हैं। तृप्ति को हाल ही में पहली बार अपने माता-पिता के साथ देखा गया। इस दौरान पैपराजी ने तृप्ति के परिवार को भी कैमरे में कैद किया।
तृप्ति डेमरी फिलहाल वह अपनी लगातार फिल्मों के कारण चर्चा में हैं। सबसे पहले उन्होंने एनिमल से दर्शकों का ध्यान खींचा। अब 'बैड न्यूज' में उन्होंने विक्की कौशल के साथ इंटीमेट सीन दिए हैं। हाल ही में तृप्ति को अपने माता-पिता के साथ स्पॉट किया गया। डिनर के बाद जब वह उनके साथ बाहर आईं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। पहली बार उनके माता-पिता भी कैमरे में कैद हुए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गया।
तृप्ति डिमरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। आज वह फिल्म एनिमल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने फिल्म 'बुलबुल', 'काला', 'लैला मजनू' में उल्लेखनीय काम किया था। वह फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
बोल्ड रोल्स पर ऐसा था माता-पिता का रिएक्शन
तृप्ति से पूछा गया कि पिछली कुछ फिल्मों में तृप्ति द्वारा दिए गए बोल्ड दृश्यों पर उनके माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया थी। इस पर उन्होंने कहा, मैंने अपने माता-पिता को ऐसे दृश्यों के बारे में विचार दिया था। जब मैंने अभिनय करना शुरू किया तो वे मेरे खिलाफ थे। वे मेरे फैसले से सहमत नहीं थे। लेकिन बाद में मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी। मैं जो करूंगी उसमें सहज हूं।''
एनिमल के बाद तृप्ति को फिल्मों की लॉटरी लग गई। अभिनेत्री 'धड़क 2', 'भूलभुलैया 3', 'आशिकी 3', 'अनियामल पार्क' जैसी आगामी फिल्मों में नजर आएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।