सोनू सूद का खुलासा- फ़िल्म 'फतेह' साइबर क्राइम विक्टिम्स के लिए है ट्रिब्यूट
वर्सेटाइल और टैलेंटेड सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ के लिए डायरेक्टर की भूमिका में कदम रख रहे हैं। इस साल रिलीज होने के लिए तैयार यह फिल्म देशभर में हो रहे साइबर क्राइम पर बारीकी से नजर डालती है। वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ डिजिटल युग में साइबर थ्रेटस और सिंपल सिक्योरिटी पर प्रकाश डालना है।
फिल्म का निर्देशन, निर्माण और अभिनय करने वाले सूद के लिए फतेह एक फिल्म से कहीं बढ़कर है। उन्होंने एक्सोटिक शूटिंग लोकेशन्स पर जाकर और प्रतिष्ठित हॉलीवुड स्टंट कॉर्डिनेटर ली व्हिटेकर के साथ सहयोग करके, इस प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं। यह फिल्म ट्रेडिशनल फ़िल्म मेकिंग की दुनिया के बाहर साइबर क्राइम विक्टिम्स के लिए एक ट्रिब्यूट है। फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और उनकी प्रोडक्शन कंपनी शक्ति सागर प्रोडक्शंस ने किया है, जिसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल्स में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।