श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर रिलीज

श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर रिलीज
WhatsApp Channel Join Now
श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर रिलीज


श्रेयस तलपड़े की नई फिल्म 'कर्तम भुगतम' का ट्रेलर रिलीज


अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड कला जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब श्रेयस एक नई फिल्म के जरिये दर्शकों से मिलने आ रहे हैं। श्रेयस की नई फिल्म का नाम ‘कर्तम भुगतम’ है और उन्होंने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में वह देव जोशी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि देव जोशी का किरदार निभाने वाले श्रेयस किसी काम के सिलसिले में विदेश से 10 दिन के लिए भारत लौटे हैं लेकिन वह यहां आकर फंस जाते हैं। इसके बाद ट्रेलर में देख सकते हैं कि वह इससे बाहर निकलने के लिए एक ज्योतिषी की मदद लेते हैं। फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ का 1.46 मिनट का ट्रेलर रोमांचक है। ये फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रेयस के साथ-साथ विजय राज, मधु की अहम भूमिका है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story