विक्रांत मैसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज
'हसीन दिलरुबा' के दूसरे पार्ट यानी 'फिर ऐ हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल की घोषणा के बाद से ही फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि तापसी ने कई बोल्ड सीन दिए हैं। फैंस शुरुआती अंदाजा यही लगा रहे हैं कि फिल्म की पूरी कहानी प्यार, रहस्य और धोखे के बारे में है। ऐसा लग रहा है कि तापसी ने एक बार फिर अपनी जादू की छड़ी घुमा दी है।
'हसीन दिलरुबा' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहानी में नया मोड़ लाया गया है। इस बार फिल्म में कुछ नए किरदारों को शामिल किया गया है। जिसमें सनी कौशल और इसमें जिमी शेरगिल भी शामिल हैं। ट्रेलर से सनी कौशल, तापसी और विक्रांत की तरह अहम नजर आ रही हैं। ट्रेलर बेहद दमदार है। इसमें रोमांस के साथ सस्पेंस-थ्रिलर देखने को मिलता है।
'हसीन दिलरुबा' का प्रीमियर विशेष रूप से जुलाई 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ। अब 'फिर ऐ हसीन दिलरुबा'सिनेमा भीयह 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन जयाप्रद देसाई ने किया है। फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन हैं। यह भी जल्द ही साफ हो जाएगा कि 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को दर्शकों का प्यार मिलेगा या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।