फिल्म 'मैं लड़ेगा' का ट्रेलर रिलीज, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में

फिल्म 'मैं लड़ेगा' का ट्रेलर रिलीज, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'मैं लड़ेगा' का ट्रेलर रिलीज, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में


फिल्म 'मैं लड़ेगा' का ट्रेलर रिलीज, 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में


आकाश प्रताप सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ घरेलू हिंसा और बचपन में घबराते हुए लड़के की कहानी है। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आपके दिलों को छू जायेगा। फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह स्टोरी एक लड़के की कहानी है, जो बचपन में घबराया हुआ था। एक ऐसे बेटे की कहानी है, जिसने अपनी मां पर घरेलू हिंसा होते देखी है। वह उस वक़्त पर कुछ नहीं कर पाया और अपने उस गुस्से को एक बॉक्सर बनाने में लगा देता है। अंत में वह एक बॉक्सर बनकर उभरता है लेकिन फिल्म का ट्रेलर आपको यह पूछने पर भी मजबूर कर देता है कि आखिर वह बॉक्सर क्यों बनना चाहता है?

मुख्य अभिनेता आकाश प्रताप सिंह ने कहानी भी लिखी है। ‘मैं लड़ेगा’ का निर्देशन गौरव राणा ने किया है। फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story