'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, 22 दिसंबर को एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा

'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, 22 दिसंबर को एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा
WhatsApp Channel Join Now
'ड्राई डे' का ट्रेलर रिलीज, 22 दिसंबर को एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा


प्राइम वीडियो ने आज अमेज़ॅन ओरिजिनल फिल्म ‘ड्राई डे’ का ट्रेलर जारी किया। फिल्म की कहानी नशे की लत, प्यार और परिवार के बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है और एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा अडवाणी, मधु भगवानी और निखिल अडवाणी ने इसे निर्मित किया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

22 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘ड्राई डे’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा। प्राइम वीडियो पर फिल्म ‘ड्राई डे’ की कहानी समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो की है। नायक को अपने बच्चे की खातिर मानदंडों को चुनौती देते हुए दिखाया गया है। इस कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर शराबबंदी के सामाजिक प्रभाव की गहन पड़ताल करता है, जो सामाजिक प्रासंगिकता में निहित एक विचारोत्तेजक कथा है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story