विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर रिलीज, 7 जून को जियो सिनेमाघरों में
विक्रांत मैसी मनोरंजन जगत के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। विक्रांत मैसी ने विभिन्न फिल्मों में अपनी छाप छोड़ कर मनोरंजन उद्योग में अपनी पहचान बनाई। विक्रांत मैसी की आने वाली हिंदी फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का ट्रेलर आ गया है। फिल्म ‘ब्लैकआउट’ 7 जून को जियो सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विक्रांत मैसी की आने वाली हिंदी फिल्म का नाम ‘ब्लैकआउट’ है। इस फिल्म की चर्चा कई दिनों हो रही है। आखिरकार फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर आप इस फिल्म का इंतजार नहीं कर पाएंगे। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विक्रांत मैसी का एक्सीडेंट हो जाता है। आगे विक्रांत को उसी समय सोने के गहनों और पैसों से भरी एक कार मिलती है। ये सारा पैसा इकट्ठा करने के बाद विक्रांत भाग जाते है। रास्ते में उसकी मुलाकात साथी यात्रियों से होती है। बाद में सभी से छिपते हुए विक्रांत खुद को एक अलग जाल में पते है। ट्रेलर में प्रसाद ओक एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘ब्लैकआउट’ के सितारे मौनी रॉय, विक्रांत मैसी, करण सोनावणे, सुनील ग्रोवर कलाकार नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।