सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिन्स' का ट्रेलर जारी

WhatsApp Channel Join Now
सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिन्स' का ट्रेलर जारी


सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिन्स' का ट्रेलर जारी


काफी समय से चर्चा में रहे अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिन्स' आखिरकार एक कदम और आगे बढ़ गई है। इस फिल्म का ट्रेलर अब जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर किया है, जबकि सिद्धार्थ आनंद इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म 'ज्वेल थीफ : द हीस्ट बिगिन्स' के ट्रेलर की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें फिल्म की कहानी से ज्यादा कैरेक्टर्स की परतें और उसकी टोन सामने लाई गई हैं। जहां एक ओर सैफ अली खान को एकदम बिंदास, स्मार्ट और चुलबुले अंदाज में पेश किया गया है, वहीं जयदीप अहलावत का किरदार काफी गंभीर, रहस्यमयी और डार्क शेड्स से भरा हुआ नजर आता है। ट्रेलर की खासियत यह है कि इसमें प्लॉट को पूरी तरह रिवील नहीं किया गया, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। फैंस इस ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।

ट्रेलर में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत का जबरदस्त आमना-सामना देखने को मिला है, जो एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सैफ एक चालाक और स्टाइलिश लुटेरे की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जयदीप उनके सामने एक कड़े विरोधी के रूप में नजर आते हैं। ट्रेलर में इन दोनों के अलावा कुणाल कपूर, निकिता दत्ता और अन्य सितारों की भी झलक दिखाई गई है। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर लग रही है, जो सस्पेंस और स्टाइल से भरपूर है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story