अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 का ट्रेलर रिलीज
अभिनेता अनुपम खेर एक अलग किरदार में दर्शकों के सामने आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी 69 साल के एक शख्स की जिंदगी पर आधारित है। अनुपम खेर फिल्म 'विजय 69' में लीड रोल में दर्शकों को उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है।
हर इंसान चाहता है कि जब वह इस दुनिया से जाए तो उसे उसके अच्छे कर्मों से याद किया जाए। दो दिन तक रो कर लोगों को उन्हें नहीं भूलना चाहिए। ऐसी विचारधारा की जीत होती है। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले कुछ और करने का जज्बा इन जनाब को सोने नहीं देता। अगर कोई बूढ़ा कह दे तो उनको बहुत गुस्सा आता है। इस फिल्म में अभिनेता चंकी पांडे, अनुपम खेर के दोस्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' के ट्रेलर में वह बच्चों की तरह जिद्दी और नई पीढ़ी पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। वे इस बात को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं कि उनकी उम्र बढ़ गई है। इस बीच, विजय उसका दोस्त है चंकी पांडे कहते हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहिए जिसके लिए लोग उन्हें याद रखें। कुछ अलग करने की चाह में विजय ट्रायथलॉन में हिस्सा लेते हैं। 69 साल की उम्र में उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ठानी है। लोग बूढ़े को पागल समझते हैं। वह ट्रायथलॉन पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इस पर चंकी पांडे और उनके बाकी दोस्त अनुपम खेर का मजाक उड़ाते हैं। एक दिन साइकिल चलाते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ जाती है और उसका सपना टूट जाता है। फिर भी वे कभी हार नहीं मानते और नई शुरुआत करते हैं। लेकिन वे उस हार को स्वीकार नहीं करते और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। वहीं, फिल्म को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 8 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।