अजय देवगन की 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज

WhatsApp Channel Join Now
अजय देवगन की 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज


अजय देवगन की 'आजाद' का ट्रेलर रिलीज


अजय देवगन का भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आने वाली फिल्म 'आजाद' को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही 'आजाद' को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इसी तरह बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित 'आजाद' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

'आजाद' का ट्रेलर एक कुशल घुड़सवार की कहानी बताता है। इस घुड़सवार की भूमिका अजय देवगन ने निभाई है। अजय देवगन ने खुद को क्रूर ब्रिटिश सेना के चंगुल से मुक्त कराया। इस ट्रेलर में ट्विस्ट तब आता है जब एक घोड़ा गायब हो जाता है। यह घोड़ा अमन से मिलता है। अमन उस घोड़े की देखभाल करता है। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन अपने लापता घोड़े को ढूंढने के लिए जिंदगी की जंग लड़ते नजर आ रहे हैं। तो आगे क्या होगा? इसकी कहानी 'आजाद' में देखी जा सकती है। ट्रेलर में रवीना टंडन की बेटी राशा की एक्टिंग की भी झलक नजर आ रही है।

2024 में 'सिंघम अगेन', 'शैतान' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद नए साल में अजय देवगन की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में अजय के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा जैसे कलाकारों की भी खास भूमिका है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story