पान मसाला के एक नए विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आए टाइगर श्रॉफ
शाहरुख खान और अजय देवगन पान मसाला के एक नए विज्ञापन में साथ वापस आ गए हैं। इस बार उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी दिखाई दिए। इसके साथ ही नए विज्ञापन में अमायरा दस्तूर भी हैं। नए विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन को एक कार में दिखाया गया है और वह ट्रैफिक में फंसे हुए हैं। इसके बाद टाइगर और अम्यार की एंट्री होती है। नए विज्ञापन का प्रीमियर आईपीएल मैच के दौरान हुआ। अब ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ सभी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अजय की एक के बाद एक दो फिल्में ‘शैतान’ और ‘मैदान’ रिलीज हुईं। अब वह ‘सिंघम अगेन’ के साथ दर्शकों से रूबरू होने जा रहे हैं। शाहरुख खान इस समय क्रिकेट स्टेडियम में अपनी आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ को चीयर करते नजर आ रहे हैं। टाइगर और अक्षय की फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।