रिलेशनशिप को लेकर टाइगर श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी

रिलेशनशिप को लेकर टाइगर श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी
WhatsApp Channel Join Now
रिलेशनशिप को लेकर टाइगर श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी


टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की तैयारी कर रहे हैं, जो जल्द ही पर्दे पर आएगी। टाइगर और अक्षय ने अलग-अलग शहरों में अनोखे अंदाज में इस फिल्म का प्रमोशन किया है। टाइगर अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं। टाइगर और दिशा के रिश्ते को लेकर अक्सर अफवाहें फैलती रही हैं। हालांकि, टाइगर हमेशा इस मुद्दे पर बात करने से बचते रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में दिशा का जिक्र किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब टाइगर से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं? आपका जीवन कहां जा रहा है? टाइगर ने दिया मजेदार जवाब अभिनेता ने कहा, मेरी एक ही दिशा है लाइफ में…और वो है मेरा काम।

दिशा के बारे में शब्दों का खेल 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च के साथ शुरू हुआ। जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वह टाइगर को क्या सलाह देना चाहेंगे। तब अक्षय ने कहा था, 'मैं टाइगर से सिर्फ यही कहूंगा कि वह एक ही दिशा पर फोकस करें।' अक्षय के इस बयान पर हर तरफ हंसी मच गई।

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने 'बेफिक्रा', 'बागी-2' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके बाद से ऐसी अफवाहें शुरू हो गईं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वर्ष 2023 में ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि उनका ब्रेकअप हो गया लेकिन इन दोनों ही बातों पर टाइगर और दिशा दोनों में से किसी ने भी कोई खुलासा नहीं किया है।

वहीं, टाइगर श्रॉफ के काम की बात करें तो टाइगर जगन शक्ति की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी की ''सिंघम अगेन'' में टाइगर एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। टाइगर की ''बड़े मियां छोटे मियां'' ईद के समय पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला, पृथ्वीराज सुकुमारन, रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story