टाइगर ने अक्षय कुमार को बनाया अप्रैल फूल, वीडियो वायरल

टाइगर ने अक्षय कुमार को बनाया अप्रैल फूल, वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now
टाइगर ने अक्षय कुमार को बनाया अप्रैल फूल, वीडियो वायरल


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक्टर्स के ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी होते हैं। आज 1 अप्रैल को टाइगर ने अक्षय कुमार के लिए एक अच्छा प्रैंक प्लान किया और अक्षय को एक बड़ा ‘अप्रैल फूल’ बना दिया।

इस वीडियो में टाइगर वॉलीबॉल गेम शुरू करने से पहले कोल्ड ड्रिंक की बोतल हिलाते हैं और सभी को खेलने के लिए बुलाते हैं। जैसे ही अक्षय अंदर आते हैं टाइगर उनसे बोतल खोलने के लिए कहते हैं। बोतल खोलते ही कोल्ड ड्रिंक में जमा झाग उड़कर अक्षय के चेहरे पर आ जाता है। बाद में अक्षय हंसते हुए सभी पर कोल्ड ड्रिंक फेंक देते हैं। इस प्रैंक में ‘अप्रैल फूल’ गाना जोड़ते हुए टाइगर इस वीडियो में अक्षय को ‘फूल’ बनाते हैं। टाइगर ने वीडियो का कैप्शन दिया है ‘अप्रैल फूल बड़े मियां’

टाइगर और अक्षय का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई नेटिजन्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं। ‘खिलाड़ी के साथ खिलाड़ी’, ‘छोटे मियां ने लिया बदला’ जैसे कई कमेंट्स नेटिजन्स ने किए हैं।

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया फर्नीचरवाला, रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story