फिल्म 'टाइगर-3' ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

फिल्म 'टाइगर-3' ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार
WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'टाइगर-3' ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार


सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'टाइगर-3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म घरेलू स्तर पर 300 करोड़ कमाने की संभावना काफी कम हो गई है, लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई में 400 का आंकड़ा पार कर लिया है।

सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को रिलीज हुए नौ दिन हो गए हैं। दूसरे हफ्ते में इसके कुल रेवेन्यू में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिवाली 12 नवंबर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने नौवें दिन सबसे कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में अपने नौवें दिन केवल 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में दमदार ओपनिंग के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इस एक्शन फिल्म का कलेक्शन काफी गिर गया है।

इस फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 236 करोड़ रुपये हुआ है। मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए फिल्म 250 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, लेकिन 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। फिल्म 'टाइगर-3' की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म 400 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है। इसकी तुलना में यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 'पठान' ने देश में ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

पहले वीकेंड के बाद ही फिल्म टाइगर-3 की कमाई धीमी हो गई। इसलिए अब इस कलेक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना कम है। फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और ऐसा लग रहा है कि यह 250 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी, जिससे यह इस साल की हिट फिल्मों में से एक बन जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story