ऐसे शुरू हुई एक्टर रणदीप हुडा और लीन की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने बताई पहली मुलाकात की जगह

ऐसे शुरू हुई एक्टर रणदीप हुडा और लीन की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने बताई पहली मुलाकात की जगह
WhatsApp Channel Join Now


ऐसे शुरू हुई एक्टर रणदीप हुडा और लीन की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने बताई पहली मुलाकात की जगह


बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणदीप हुडा आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लीन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोमवार को ही रणदीप अपनी होने वाली पत्नी के साथ इंफाल पहुंच गए हैं। यहां दोनों ने इंफाल के हिंगांग स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। शादी की रस्में 29 नवंबर को दोपहर से शुरू होंगी और रात तक चलेंगी। मणिपुर की परंपरा के मुताबिक यह जोड़ा मणिपुरी पोशाक में शादी करेगा। अभिनेता कुछ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे।

रणदीप और लीन के प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी। एक्ट्रेस लीन लैशराम ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। लीन ने कहा, हमारी पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के मोटले नाम के थिएटर ग्रुप में हुई थी। वह मेरे सीनियर थे। हमारी पहली मुलाकात वहीं हुई थी। हम अच्छे दोस्त थे और अब हम एक नई जर्नी शुरू कर रहे हैं।

रणदीप और लीन 2016 से रिलेशनशिप में हैं। लीन मणिपुर की रहने वाली हैं और पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह रणदीप से 10 साल छोटी हैं। रणदीप हुडा 47 साल के हैं, जबकि लिन लैशराम 37 साल की हैं।

लीन मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं और प्रियंका चोपड़ा की ''मैरी कॉम'' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ''रंगून'' और ''उमरिका'' में भी काम किया है। इतना ही नहीं वह शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम में भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में वह करीना कपूर की ''जाने जान'' में नजर आईं। लीन तीरंदाजी में कुशल हैं और तीरंदाजी में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन बन चुकी हैं। इतना ही नहीं वह एक बिजनेस वुमन हैं। उनका अपना आभूषण का व्यवसाय है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story