बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होगा अगस्त महीना, आधा दर्जन से अधिक फ़िल्में होंगी रिलीज
हर हफ्ते सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होती हैं। 27 जून को रिलीज हुई ' कल्कि 2898 AD ' का जादू जुलाई में भी देखने को मिला है। इस महीने बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' और हॉलीवुड की 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को सफलता मिली है। मनोरंजन का यह सिलसिला इस महीने भी जारी रहेगा। अगस्त के पहले 15 दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से लेकर श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' तक शामिल है।
उलझ
'उलझ' जान्हवी कपूर की फिल्म है। इस फिल्म में वह एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसमें जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं।
औरों में कहां दम था
अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ कई फिल्में की हैं और अब वे एक बार फिर अपनी 10वीं फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म दो लोगों की प्रेम कहानी है, जो कई साल पहले किसी वजह से अलग हो गए थे। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें अजय देवगन, तब्बू, शांतनु माहेश्वरी, जिमी शेरगिल नजर आएंगे।
वेदा
2023 में जॉन अब्राहम की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। 15 अगस्त को वह फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगे। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें वह एक सैनिक की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ नजर आएंगे।
स्त्री-2
'स्त्री 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस बार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म में मनकाप्य का खौफ देखने को मिलेगा। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मुख्य भूमिका में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे।
खेल खेल में
इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी। अब वह साल की अपनी दूसरी फिल्म 'खेल खेल में' लेकर आ रहे हैं। यह एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
डबल आईस्मार्ट
सोशल मीडिया पर डबल आईस्मार्ट की जमकर चर्चा हो रही है। 'केजीएफ' के बाद संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। संजय दत्त और राम पोथिनेनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
तांगलान
चियान विक्रम को साउथ का सबसे बड़ा अभिनेता माना जाता है। उनकी मशहूर फिल्मों में 'अननोन' और 'पोनियिन सेलवन' शामिल हैं। अब उनकी फिल्म 'तांगलान' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसमें चियान विक्रम, पार्वती थिरोवथु, मालविका मोहनन मुख्य भूमिका में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।