फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर रिलीज
स्टूडियो ग्रीन की प्रोड्यूस फिल्म कंगुवा का लंबे इंतजार के बाद दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके ट्रेलर ने यह दिखाया है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया और ग्रैंड बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करता रहाते है। फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद फिल्म कंगुवा साउथ से आने वाले कंटेंट का उदाहरण है। फिल्म का ट्रेलर लाेगाें काे पसंद आ रहा है। यह ट्रेलर प्रीहिस्टोरिकल के दौर के इंसानों और हमारे भविष्य दोनों को शानदार ढंग से दिखाता है।
ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने डायरेक्टर शिवा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। कैप्शन में लिखा है, मास्टर स्टोरी टेलर और सिनेमाई अनुभवों के उस्ताद को उनकी फिल्मों की तरह ना भूलने वाले जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे डायरेटर शिवा सर के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल और बहुत सारी सफलता की कामना करते हैं।
फिल्म 'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। इसका बजट 350 करोड़ से ज़्यादा हाेने के साथ 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स के सात अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, जाे सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनियाभर में रिलीज किया जा सके। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।