रोहित सराफ का 'इश्क विश्क रिबाउंड' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसे ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ नाम दिया गया है। इस फिल्म की चर्चा काफी समय तक रही थी। रोहित सराफ के प्रशंसक उन्हें ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। अब उन्होंने फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘इश्क विश्क प्यार व्यार’ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर रिलीज होने के बाद से ही गाने की झलक ने रोहित के फैंस और संगीत प्रेमियों के बीच काफी हलचल पैदा कर दी है। प्रशंसकों को यकीन है कि यह फिल्म अभिनेता को बॉलीवुड के अगले रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित करेगी। टाइटल ट्रैक प्रशंसकों को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है कि गाना ‘इश्क विश्क प्यार व्यार’ बेहद खूबसूरत है। 2004 में रिलीज़ हुए ओजी ट्रैक को एक ट्विस्ट दिया गया है। निपुण अविनाश धर्माधिकारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
टीज़र में एक ट्विस्ट के साथ आधुनिक प्रेम की झलक मिलती है। यह फिल्म 2003 की शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा
/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।