'धमाल 4' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
'धमाल 4' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान


'धमाल 4' की रिलीज डेट आगे बढ़ी, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान


इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज की तैयारी थी। 'धुरंधर 2' और यश स्टारर 'टॉक्सिक' के साथ-साथ मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'धमाल 4' भी ईद पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

12 जून 2026 को रिलीज होगी 'धमाल 4'

मेकर्स ने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी स्टारर 'धमाल 4' अब ईद के बजाय 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जो अखबार के डिजाइन की तर्ज पर तैयार किया गया है। पोस्टर पर 'धमाल टाइम्स' की हेडलाइन के साथ लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज: 'धमाल 4' अब 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। बता दें कि 'धमाल 4' में अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी के अलावा रवि किशन विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि आनंद भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story