पठानकोट में लगे पोस्टर- 'सनी देओल लापता' ढूंढने वाले को मिला इनाम

पठानकोट में लगे पोस्टर- 'सनी देओल लापता' ढूंढने वाले को मिला इनाम
WhatsApp Channel Join Now
पठानकोट में लगे पोस्टर- 'सनी देओल लापता' ढूंढने वाले को मिला इनाम


साल 2023 जितना शाहरुख खान के लिए अहम था उतना ही देओल परिवार के लिए भी। हाल ही में बॉबी देओल की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका वाली ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इससे पहले धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अहम किरदार निभाया था। उनसे पहले सनी देओल ने ‘गदर-2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। ‘गदर-2 से सनी देओल ने वाकई जीतना शुरू कर दिया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सनी देओल हार गए हैं।

कुछ दिन पहले सनी का सड़क पर नशे में घूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उन्होंने सफाई दी थी कि यह असली नहीं बल्कि एक फिल्म का सीन है। अब सोशल मीडिया पर सनी के लापता होने के पोस्टर सामने आ रहे हैं, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। इतना ही नहीं ये पोस्टर सनी के संसदीय क्षेत्र में देखे गए हैं। सनी बॉलीवुड में जितने लोकप्रिय हैं उतनी ही संसदीय क्षेत्र में उनकी आलोचना भी होती है।

सनी देओल गुरदासपुर सीट से सांसद हैं। वहां के कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि चुनाव के बाद से सनी ने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया है। गुरदासपुर में हमारे सांसद लापता हैं, जो भी उन्हें ढूंढेगा उसे 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा, लिखे पोस्टर देखे जा रहे हैं। इस फोटो पर लोगों ने कमेंट भी किए हैं।

इससे पहले भी यह बात सामने आ चुकी है कि संसदीय क्षेत्र की अनदेखी को लेकर सनी की आलोचना हुई थी। गुरदारपुर-पठानकोट के एक बस स्टैंड पर ये पोस्टर लगे हैं कि सनी देओल लापता हैं। इतना ही नहीं ये पोस्टर यात्रियों को भी बांटे गए हैं। ‘गदर-2’ की अपार सफलता के बाद सनी देओल का क्रेज एक बार फिर बढ़ गया है। सनी जल्द ही राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे और ऐसी भी अफवाहें हैं कि फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story