सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की जुगलबंदी में 'मेहरी के सारा सुख चाही' गाना रिलीज
मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज का जुगलबंदी में एक और नया भोजपुरी गीत ‘मेहरी के सारा सुख चाही’ रिलीज हुआ है। यह मजेदार गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।,जिसका रिच लेबल पर पिक्चराइजेशन किया गया है। लोकेशन और कॉस्ट्यूम पर भी काफी ध्यान दिया गया है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है, लेकिन किसी कारणवश शादी टूट जाती है। फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही श्रीवास्तव हीरो पुक मोटर बाइक से पिंक कलर के लहंगा चोली पहने अक्ट्रेक्टिव लुक में एंट्री करती हुई दिख रही हैं। उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आ रही है। इस गाने को सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने मधुर आवाज दी है, जो सुनने में बड़ा प्यार लग रहा है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का ठुमका लगाया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष//सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।