गणेश पंडालाें में दिखा 'कंतारा' का जादू

WhatsApp Channel Join Now
गणेश पंडालाें में दिखा 'कंतारा' का जादू


गणेश पंडालाें में दिखा 'कंतारा' का जादू


नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'कंतारा' क असर रिलीज़ के बाद से ही दर्शकाें पर दिख रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लेकर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। गणेश चतुर्थी पर कंतारा का असर गणेश पंडालाें में भी दिखा।

कंतारा का जादू जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। देशभर में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है, पंजुरली देव की मौजूदगी भी इस त्यौहार का अहम हिस्सा बन रही है। शहर के पंडालों में पंजुर्ली देव गणपति की मूर्तियों को सजाया गया है, और कुछ पंडालों में गणपति की मूर्ति के पीछे पंजुर्ली देव की तस्वीर भी लगाई गई है। फिल्म की सेटिंग को दोबारा जीवंत करने के लिए पंडालों को जंगल की थीम पर सजाया भी गया है। इसके अलावा, मच अवेटेड 'कंतारा चैप्टर 1' के साथ पहले कभी न देखे गए। खास अनुभव को महसूस करते हुए उसका आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story