मई का आखिरी हफ्ता होने वाला है धमाकेदार, ओटीटी पर आ रही हैं शानदार वेब सीरीज और फिल्में
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। ओटीटी पर हर हफ्ते नए-नए सीरीज आते रहते हैं। इस हफ्ते कुछ फिल्में और वेब सीरीज वीकेंड पर नहीं बल्कि शुरुआत में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 28 तारीख को कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज का क्रेज ऐसा है कि आप एक बार देखना शुरू करते हैं तो आधे में रुकना नहीं चाहते। 28 मई को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 समेत कुछ अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। कॉमेडी के साथ एक्शन का भी भरपूर डोज मिलेगा।
पंचायत 3
दर्शक ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों का इंतजार अब खत्म होगा और इस सीरीज का नया सीजन 28 मई को रिलीज होगा। फुलेरा गांव, सरपंच, सचिव और बनारस की कहानी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बार मंजू देवी चुनाव लड़ेंगी और उनका मुकाबला बनारस से होगा। नए सचिव के आने से पुराने सचिव के लिए कई परेशानियां खड़ी हो जाएंगी। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
स्वतंत्रता वीर सावरकर
रणदीप हुडा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वीर सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणदीप हुडा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
इल्लीगल 3
वेब सीरीज ‘इल्लीगल’ का तीसरा सीजन 29 मई को जियो सिनेमाज पर रिलीज होगा। इसमें नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय, नील भूपलम और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई कलाकार भी हैं। सीरीज का प्रीमियर 29 मई को जियो सिनेमाज पर होगा। इस सीरीज के पहले दो सीजन हिट रहे थे।
डाई हार्ट 2
यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसमें केविन हार्ट, नताली अम्मुनल और जॉन सीना जैसे हॉलीवुड सितारे हैं। यह फिल्म क्लासिक ‘डाई हार्ट’ सीरीज का एक पैरोडी शो है, जिसमें केविन हार्ट की यात्रा दिखाई गई है। यह 30 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
एटलस
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज की अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एटलस’ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ब्रैड पेटन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिमू लियू, स्टर्लिंग भी हैं।
रत्नम
तमिल अभिनेता विशाल अभिनीत फिल्म ‘रत्नम’ अब प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रही है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन हरि ने किया है। इसमें प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू, मुरली शर्मा, हरीश पेराडी, मोहन रमन और विजयकुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।