13 अगस्त से शुरू होगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2'

WhatsApp Channel Join Now
13 अगस्त से शुरू होगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2'


कपिल शर्मा इस समय कॉमेडी की दुनिया में सबसे आगे हैं। उन्होंने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' से कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। उसके बाद वह नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लेकर आए। नेटफ्लिक्स की वजह से अब यह दुनिया भर में पहुंच चुका है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीज़न 13 एपिसोड के बाद ख़त्म हो गया। पहला सीजन खत्म होने के बाद फैंस निराश हो गए थे। दर्शकों में उत्सुकता थी कि इस कॉमेडी शो का दूसरा सीजन कब आएगा। अब आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस के लिए अच्छी खबर है। कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, शो की शूटिंग मंगलवार यानी 13 अगस्त से शुरू होगी। साथ ही पहले एपिसोड में बॉलीवुड वाइव्स भी नजर आएंगी।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन में बॉलीवुड और क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल थे। अब सीजन 2 में प्रसिद्ध व्यक्ति को गेस्ट अपीयरेंस देखना दिलचस्प होगा। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 192 देशों में प्रसारित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story