खेसारीलाल यादव और आकांक्षा पुरी की अपकमिंग फिल्म 'राजाराम' का पहला गाना 'चुम्मा चुम्मा' हुआ रिलीज

WhatsApp Channel Join Now
खेसारीलाल यादव और आकांक्षा पुरी की अपकमिंग फिल्म 'राजाराम' का पहला गाना 'चुम्मा चुम्मा' हुआ रिलीज


टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी निर्माता पराग पाटिल और आर. आर. प्रिंस की अपकमिंग फिल्म 'राजाराम' का सुपर हॉट गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रिलीज किया गया है। इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस गाने के जरिए पहली बार अभिनेत्री आकांक्षा पुरी भोजपुरी स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री कर रही हैं। गाने में खेसारीलाल यादव और आकांक्षा पुरी की केमिस्ट्री ने दर्शकों के बीच आग लगा दी है।

भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहली एंट्री को लेकर उत्साहित आकांक्षा पुरी ने बताया, यह मेरे लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव रहा। भोजपुरी इंडस्ट्री में यह मेरा पहला गाना है और मुझे दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं।

मालूम हो कि 'चुम्मा चुम्मा' गाने को खेसारीलाल यादव और भोजपुरी सुरों की मल्लिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के गीतकार पिंकू बाबा हैं और संगीतकार विनय विनायक। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। गाने की कोरियोग्राफी गीता टम्टा (जेनिथ) द्वारा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story