फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई

WhatsApp Channel Join Now
फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई


नब्बे के दशक की बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक थी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया। उस समय इस जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते थे। आजकल फिर यह जोड़ी इस वक्त काफी सुर्खियों में है और इसकी वजह है उनकी नई फिल्म 'औरों में कहां दम था'। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हुई और फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक बार फिर अजय और तब्बू की जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की है।

अजय देवगन और तब्बू की 'औरों में कहां दम था' को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से भी औसत रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म सोशल मीडिया से ज्यादा वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों तक पहुंच रही है। 'औरों में कहां दम था' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी। अजय देवगन की इस फिल्म को 15 साल में सबसे कम ओपनिंग देने वाली फिल्म माना जा रहा है, लेकिन दूसरे दिन देखने को मिल रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई। अजय और तब्बू की फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। लिहाजा दो दिनों में फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने कुल 4 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा शांतनु माहेश्वरी, जिमी शेरगिल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस बीच, 'ए वेडनसडे', 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक नीरज पांडे ने 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन किया है। खास बात यह है कि फिल्म 'आरआरआर' के लिए ऑस्कर जीतने वाले एमएम कीरावनी ने अजय और तब्बू की फिल्म का संगीत दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story