थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जना नायकन' अब 9 जनवरी को रिलीज नहीं होगी

WhatsApp Channel Join Now
थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जना नायकन' अब 9 जनवरी को रिलीज नहीं होगी


थलापति विजय की आख़िरी फ़िल्म मानी जा रही 'जना नायकन' (हिंदी में 'जना नेता') लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फ़िल्म के ऐलान के साथ ही इसे लेकर दर्शकों और फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। विजय के करियर की यह अंतिम सिनेमाई प्रस्तुति होने के कारण फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पर लोगों की खास नजर बनी हुई थी। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।

फ़िल्म के निर्माता केवीएन प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 'जना नायकन' की रिलीज़ को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ अनदेखी और अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, निर्माताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिल्म की नई रिलीज़ तारीख़ जल्द ही घोषित की जाएगी।

प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, भारी मन से हम यह जानकारी शेयर कर रहे हैं कि 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली 'जना नायकन' को कुछ ऐसे कारणों से टालना पड़ रहा है, जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। हमें दर्शकों की उम्मीदों, भावनाओं और उत्साह का पूरा सम्मान है और यह फैसला हमारे लिए भी आसान नहीं था। फिल्म की नई रिलीज़ तारीख़ जल्द शेयर की जाएगी। तब तक हम सभी से धैर्य और प्यार बनाए रखने की अपील करते हैं। आपका समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। इस घोषणा के बाद फैन्स अब बेसब्री से नई रिलीज़ डेट का इंतज़ार कर रहे हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story